बक्सर खबर। खबर मिल रही है कि अब बक्सर पुलिस भी एनकाउंटर के मूड में है। यहां स्पेशल कमांड़ो पहुंच चुके हैं। जिसको लेकर पुलिस स्वयं हैरान है। क्योंकि जो टीम यहां आई है। वह विशेष अभियान में लगाई जाती है। पूछने पर एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि ब्लैक कैट कमांड़ों की तीन टुकडिय़ां भेजी गई है। एक बक्सर में, दूसरी डुमरांव में तथा तीसरी गश्त पर रहेगी। दो टीमें यहां रुकेंगी। एक टीम जल्द ही अपना काम कर लौट जाएगी।
वह काम क्या है जिसके लिए इन्हें बुलाया गया है। यह पूछने पर पुलिस कप्तान ने नपा तुला जवाब दिया। वहीं महकमें के अनुसार ब्लैक कैट कमांड़ों की इस विशेष टुकड़ी का नाम चीता है। एक टुकड़ी में 28 लोग होते हैं। जिनके पास अत्याधुनिक असलहे होते हैं। यह पूरी तरह रिजर्व होते हैं और सीधे एसपी के निर्देश पर काम करते हैं। ऐसा माना जा रहा है। सीधे डीजीपी ने इन्हें यहां भेजा है।