बक्सर खबर। चलती बाइक से रुपये लेकर भागने वाला गिरोह जिले में सक्रिय है। पिछले कुछ माह में लूट की कई बड़ी वारदातें हो चुकी है। लेकिन, इनका खुलासा नहीं हो रहा। पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। वहीं दूसरी तरफ जिस लुटेरे को पब्लिक ने रंगे हाथ पकड़ा। वह भी जेल से छूट जाएगा। क्योंकि पुलिस उसे पेशेवर अपराधी साबित ही नहीं पाई। नतीजा उसे न्यायालय से जमानत मिल जाएगी। क्योंकि उसकी अर्जी न्यायालय में पड़ चुकी है। दो नवम्बर को मुनीम चौक के पास लूट कर भागने में क्रम में यह अपराधी पकड़ा गया था।
जिसने अपना नाम विक्की कुमार, नया टोला, जुराबगंज, थाना कोढ़ा जिला कटिहार बताया था। तलाशी के दौरान उसके पास से लूट के रुपये, नकली चाभियां, मोबाइल फोन पर पाउडर बरामद हुआ था। तब पुलिस ने पीसी आयोजित कर इसकी जानकारी दी थी। यह भी अनुमान जताया गया था। लूट की कई घटनाओं में इसका हाथ होगा। लेकिन एक माह से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस उसे पुराना अपराधी साबित नहीं कर पाई है। जिसके कारण वह जल्द ही बाहर होगा। ऐसे में यह सवाल तो उठता ही है। जिस अपराधी को जनता ने पकड़ा। उसे भी पुलिस जेल में नहीं रख पाई। तो क्या पुलिस उन अपराधियों को जेल पहुंचा सकती है जो बाहर घूम रहे हैं।