क्या करेगी गरीबी जब इरादे हों फौलाद, भाई बना एसडीओ, बहन डीएसपी

0
1748

बक्सर खबर। इटाढ़ी प्रखंड के दिवान का बड़का गांव आज अपने दो नौजवानों पर फक्र कर रहा है। वहां के रहने वाले नलीन प्रतपा राणा और उनकी छोटी बहन नेहा कुमारी का शनिवार को गांव में सम्मान किया गया। इन दोनों भाई बहन ने बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण की है। बड़े भाई का चयन एसडीओ रैंक के पदाधिकारी के रुप में हुआ है। छोटी बहन का चयन डीएसपी के पद पर हुआ है। गांव के रामाशंकर महाजन और उनके पुत्र उज्जवल ने कार्यक्रम आयोजित कर दोनों का गांव में स्वागत किया। ग्रामीणों के अनुसार नलीन सिकरौल थाना अंतर्गत दिवान के बड़का गांव निवासी दीपक राम के पुत्र हैं।

पिता बचपन में ही एक बेटे और दो बेटियों को छोड़कर गुजर गए। मां गृहणी थी। गरीबी में बच्चों का परवरिश उन्होंने बड़ी ही कठिनाइयों में किया। बच्चों ने गांव के स्कूल से प्राथमिक शिक्षा पूरी की। हाई स्कूल की पढ़ाई खंण्डरीचा स्कूल से पूरी की। बड़े हुए तो स्नातक पीसी कालेज से किया। इस बीच नलीन की नौकरी बैंक में लग गई। परिवार को सहारा मिला और वे लोग पटना चले गए। पिछले ढ़ाई साल से वे अपनी बहनों के साथ वहीं रहकर स्वयं तैयारी करते रहे। साथ ही बहन भी भाई का अनुकरण करती रही। इस बीच बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षा दी। परिणाम आया और नलीन एसडीओ तथा बहन डीएसपी के पद पर चयनित हुई। आज परिवार के कहीं ज्यादा खुश उनके दोस्त उज्जवल हैं। क्योंकि दोनों ने पांच वर्ष तक साथ रहकर किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई की थी। उन्होंने ने ही इसकी जानकारी बक्सर खबर को दी। उनके अनुसार गांव वालों ने मिलकर इन युवाओं को आदर्श बाल विकास पुरस्कार प्रदान से सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here