‌वीडियो : फोन की घंटी पर पहुंचा देते हैं मुफ्त राशन

0
1401

-युवाओं ने बनाई मेरा देश मरी जिम्मेदारी नाम की टोली
बक्सर खबर। कुछ लोग ऐसे हैं। जो इस महामारी के दौर में व्यवसायी होते हुए भी लोगों को लूट रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी हैं। जो एक फोन पर मुफ्त राशन पहुंचा रहे हैं। ऐसे युवाओं की प्रशंसा होनी चाहिए। यह पढ़ने वाले कालेज के छात्र हैं। जिन्होंने अपनी टीम को नाम दिया है – मेरा देश, मेरी जिम्मेवारी। 26 मार्च से इनका यह अभियान प्रारंभ हुआ है। इस टीम के सदस्य हैं पंकज ओझा, अभय, ऋतिक और अभिषेक।

बक्सर खबर को उन्होंने बताया हमारा नंबर है 8830053606, इस पर फोन कर शहर के आस-पास के लोग मदद ले सकते हैं। जिनके पास खाने का राशन नहीं है। हम लोग कोइरपुरवा, अहिरौली, पांडेयपट्टी, सोहनी पट्टी, शांति नगर, नुआंव गांव तक मदद के लिए गए हैं। युवकों ने बताया हम एक पैकेट में पांच किलो चावल, तीन किलो आटा, दो किलो आलू, एक लीटर तेल व एक किलो चीनी तथा हाथ धोने के लिए एक साबुन मुहैया करा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here