– तीन दिन अभियान चलाने की चेतावनी, पहले दिन सिर्फ दिखावा
बक्सर खबर। डुमरांव शहर में भी जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। लेकिन, समस्या यह है कि कार्रवाई करने वाले भी हालत देख मजबूर हो जाते हैं। मंगलवार को भी यही हुआ। पूरे तामझाम के साथ नगर परिषद का बुलडोजर मुख्य पथ पर आया। उसे देखकर लोग बेचैन हो गए। सड़क पर जाम लग गया। पूरे बाजार में कांव-कांव शुरू हो गई। इसका नतीजा यही रहा कि अतिक्रमण अभियान सिर्फ दिखावा बनकर रह गया। स्टेशन रोड, गोला रोड तथा चौक रोड में सड़क किनारे की फुटपाथ पर दुकान सजाने वालों तथा कुछ स्थायी दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे बनाए गए सीढ़ी या नालियों रखे गए पत्थर को हटा खानापूर्ति हुई।
अभियान बंद होने के कुछ घंटे बाद फुटपाथी दुकानदार पुन: अपनी जगह काबिज हो गए। हालांकि प्रशासन ने एक दिन पहले ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। लेकिन, लोग आदत से मजबूर हैं। पूछने पर कार्यपालक पदाधिकारी ने मीडिया के लोगों को बताया कि यह अभियान लगातार तीन दिनों तक चलेगा। नगर परिषद द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से इसकी मुनादी कराई जा चुकी है। जो व्यवसायिक प्रतिष्ठान व मॉल चला रहे हैं। उनको भी नोटिस जारी किया गया है। वे अपने कैंपस में वाहन खड़ा करने की जगह बनाएं। हालांकि की लोगों की दलील थी। पहले नगर परिषद को वेडिंग जोन बनाना चाहिए। तब अतिक्रमण हटाना चाहिए। जबकि सच यह है कि रोज इसमें इजाफा हो रहा है।