लोग पूछ रहे हैं नगर परिषद से सवाल, 780 रुपये तक की कट रही रसीद
बक्सर खबर। नगर परिषद शहर में रहने वाले लोगों से होल्डिंग टैक्स के अलावा, सफाई कर के साथ-साथ जलकर भी वसूल रहा है। मकान के होल्डिंग टैक्स के अनुरूप जलकर की राशि भी अलग-अलग है। किसी-किसी से 780 रुपये लिए जा रहे हैं। बिते दिनों नगर परिषद के काउंटर पर पहुंचे शिवम पाठक ने बताया कि हम तो इसका विरोध कर ही रहे थे। कुछ महिलाओं ने भी इसका विरोध किया। शहर की हालत ऐसी है कि अधिकांश मोहल्लों में नल जल योजना का पानी आज तक पहुंचा ही नहीं।
दूसरे जब लोग सवाल करते हैं तो उन्हें बताया जाता है कि यह मुख्यालय द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप कर निर्धारित है। लेकिन, लोगों का सवाल तो जायज है। जब लोग स्वयं की बिजली से घर में पानी चलाते हैं। तो ऐसे में बिजली का अतिरिक्त खर्च भी वहन करें और ऊपर से नगर परिषद को जलकर दें। यह कहां तक जायज हैं। लोगों ने बताया कि जहां टैक्स काउंटर बना है। वहां लोगों के खड़ा होने तक की पर्याप्त जगह नहीं है। प्रशासन के अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए।