-प्रखंड छोड़ने से पहले लेनी होगी डीएम से अनुमति
बक्सर खबर। अक्सर ऐसा देखा जाता है। प्रखंड और अंचल कार्यालयामें बीडीओ अथवा सीओ दोपहर बाद पहुंचते तैं। पूछने पर कर्मचारी जवाब देते हैं। साहब बैठक में गए हैं। ज्यादा कुरेदने पर जवाब मिलता है। डीएम साहब के यहां बैठक है। अब इस तरह के बहाने नहीं चलेंगे। क्योंकि डीएम अमन समीर ने यह स्पष्ट कर दिया है। आज शनिवार को मासिक पत्रकार वार्ता आयोजित थी।
समाहरणालय सभा कक्ष में बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा किसी भी पदाधिकारी को अपना मुख्यालय छोड़ने से पहले अनुमति लेनी होगी। सूचना तकनीक का दौर है। अगर किसी तरह की चर्चा करनी होगी तो विमर्श कर लिया जाएगा। लोक शिकायत अथवा न्यायालय संबंधी कार्य हो तो वे जिला मुख्यालय आ सकते हैं। अथवा अपने प्रतिनिधि को भी भेज सकते हैं। अतिक्रमण के संबंध में उन्होंने कहा, सभी प्रखंड व दोनों अनुमंडल मुख्यालय को मुक्त कराया जाएगा।