-परीक्षा देने से हुई वंचित, डीएम को आवेदन दे जांच की मांग
बक्सर खबर। नालंदा की नीतु जो स्वयं प्रखंड शिक्षक है। वह बक्सर के शिक्षा विभाग और जिलाधिकारी के कार्यालय का चक्कर काट रही है। क्योंकि उसके टीईटी प्रमाणपत्र पर बक्सर में कोई नौकरी कर रहा है। इसकी कलई उस वक्त खुली जब उसने अपने जिले में 14 फरवरी को सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन किया। जब वह अपना एडमिट कार्ड सत्यापन कराने गई तो उसे बताया गया। आपके आवेदन को स्वीकृत नहीं किया जा सकता। क्योंकि आपके प्रमाणपत्र पर बक्सर में कोई इसी नाम से नौकरी कर रहा है।
जब यह बात नालंदा जिले के छकोड़ी बिगहा मध्य विद्यालय(प्रखंड-बेन) में कार्य करने वाली नीतू को पता चली तो वह परेशान हो गई। उससे कहा गया आप बक्सर जाएं और वहां से एनओसी ले आएं। तब आपको परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलेगी। उक्त शिक्षिका ने पहले शिक्षा विभाग का चक्कर लगाया। लेकिन, यहां के पदाधिकारी और कर्मचारियों ने उसकी बात अनसुनी कर दी। परेशान शिक्षिका ने एक मार्च को डीएम से मिलकर अपना आवेदन सौंपा। लेकिन, अभी तक उस मामले में कोई प्रगति सामने नहीं आई है। मजे की बात यह है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी उसके आवेदन पर गंभीर नहीं हैं। जबकि उसने अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र विभाग को सौंपे हैं। नीतू को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं यहां के कोई अधिकारी या कर्मी गलत करने वालों को संरक्षण तो नहीं दे रहे।