किसने की भोजपुरी कलाकार अमित की हत्या, चलाता था यू ट्यूब चैनल

0
6706

बक्सर खबर। मुरार-ठोरी पांडेयपुर रोड में हुई अमित सिंह उर्फ अमित यादव की हत्या किसने की ? इस सवाल का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया गोली उसके चेहरे पर सामने से मारी गई है। गोली आंख के पास लगी है। जिससे उसका पूरा चेहरा लहूलुहान हो गया है। सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे। तब लोगों को पता चला वह वैदा का नहीं ठोरी पांडेयपुर डेरा का निवासी है। उसके पिता लालबाबू यादव फौज में काम करते थे।

सेवा निवृत होने के बाद वहीं दूसरे विंग में काम करते हैं। उसका बड़ा भाई भी नौकरी करता है। अमित यहां अपने छह-सात दोस्तों के साथ मिलकर एमआर भोजपुरिया नाम से यू ट्यूब चैनल चलाता था। जिसके व्यूअर लगभग 18 लाख थे। उसके माध्यम से उसे अच्छी कमाई हो रही थी। सूत्रों ने बताया पन्द्रह अगस्त से जुड़ा कोई वीडियो बनाकर घर लौट रहा था। मौके पर डुमरांव डीएसपी केके सिंह व मुरार थाने की पुलिस पहुंची थी। पूछताछ में यह पता नहीं चल सका कि उसने किसने गोली मारी। अपराधी बाइक से आए थे। क्या पहल से कोई कार में सवार था। क्योंकि गोली बहुत पास से मारी गई है। फिलहाल जांच चल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here