बक्सर खबर। जासो रोड में चलने वाले निजी स्कूल के संचालक से बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। सूचना के अनुसार दो दिन पहले हुई गोलीबारी के बाद एक बार फिर अपराधियों ने संचालक को फोन किया है। रंगदारी मांगने वाले किसी का नाम बता रहे हैं। हालाकि पुलिस उसका नाम बताने से परहेज कर रही है। क्योंकि अपराधी चाहते हैं उनका नाम चर्चा में आए। जिसके आधार पर वे दूसरे लोगों को भी भयभीत करें। स्कूल पर गोली चलाने वालों ने अपनी धमकी में कहा है। यह तो झांकी है, आगे और भी कुछ हो सकता है। खैरियत चाहते हो तो बीस लाख रुपये का इंतजाम करो। इस तरह का फोन प्रबंधन के लोगों को पहले भी आया था। तब बात सिर्फ शिकायत तक थी। अब इसकी लिखित प्राथमिकी मुफस्सिसल थाने में दर्ज हो चुकी है।
पुलिस नंबर के आधार पर अपराधियों को ट्रेस कर रही है। सूत्रों की माने तो इस घटना में डुमरांव के किसी अपराधी का हाथ है। पुलिस उसकी टोह में लगी है। पाठकों को यह ज्ञात होगा। कुछ माह पहले नया बाजार में भी इस तरह की घटना हुई थी। सीताराम विवाह आश्रम के पास स्थित स्वर्ण व्यवसायी की दुकान के सामने गोली चली थी। उसके कुछ देर बाद ही अपराधियों ने फोन कर उस व्यवसायी को धमकी दी थी। उस समय भी सदर अनुमंडल की पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंची। लेकिन, ऐसी एक और वारदात को अपराधियों ने सेन्ट्रल जेल के पास अंजाम दिया था। जिसमें त्वरित कार्रवाई हुई। सूत्रों की माने तो पुलिस इस बार भी एक्शन का मन बना चुकी है। सरगर्मी से उन अपराधियों की तलाश हो रही है।





























































































