-अब आंखों के साथ खड़े रहेंगे वर्दी वालों के कान
बक्सर खबर। थाने में मौजूद पुलिस वालों को अब सलीके से रहना होगा। खासकर वैसे लोगों को बात-बात पर तू-तू मैं मैं करते हैं। ऐसी लोगों की हवा टाइट करने के लिए तकनीक का सहारा लिया गया है। जिले के कुछ चुनिंदा थानों में ऐसे कैमरे लगाए जा रहे हैं। जो वीडियो के साथ अब आवाज भी रिकार्ड किया करेंगे।
कहने का सीधा तात्पर्य है। थाने में मौजूद पुलिस वालों को अब शिष्टाचार से पेश आना होगा। लठमार भाषा का प्रयोग करने वालों को सचेत रहना होगा। क्योंकि कैमरे पुलिस कंट्रोल रुम से जुड़े होंगे। सोमवार को ऐसे तीन कैमरे डुमरांव थाने में लगाए गए। इनमें से दो कार्यालय में लगे हैं और एक बाहर।
हालांकि दूसरे कैमरे भी हैं। जो बाहर की रिकार्डिंग करेंगे। लेकिन, अब पुलिस वालों को विशेष निगरानी में रहना होगा। इस संबंध में पूछने पर एसपी नीरज सिंह ने बताया कि माडल थाना बक्सर, डुमरांव थाना व महिला थाने में ऐसे कैमरे लगाए जा रहे हैं। धीरे-धीरे जिले के अन्य थानों में भी ऐसी व्यवस्था होगी।