बक्सर खबर। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की सोनवर्षा शाखा में हुई लूट की वारदात ने सबको हैरान कर दिया है। इसकी प्राथमिकी औद्योगिक थाने में दर्ज हुई है। शाखा प्रबंधक जयशंकर चौबे के अनुसार कुल 11 लाख 38 हजार रुपये लेकर अपराधी भागने में सफल रहे। सारे तथ्यों की जांच के उपरांत यह स्पष्ट हो गया है कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की संख्या तीन थी। जो एक ही बाइक से वहां पहुंचे थे।
सबने मफलर आदि से अपने चेहरों को ढंक रखा था। सबके पास असलहे मौजूद थे। वे तीनों एक-एक कर बैंक में दाखिल हुए। सबसे पीछे आने वाले ने मेन गेट को अंदर से बंद कर दिया। अंदर एक उन्होंने तीन कर्मचारियों समेत कुल पांच लोगों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। फिर कैश लेकर वहां चलते बने। जाने से पहले उन्होंने सीसी टीवी का वायर भी नोच दिया। लेकिन, उनकी कुछ तस्वीरें वहां कैद हुई हैं। देखने में सभी युवा हैं। जिनकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
मामले की जांच के लिए औद्योगिक पुलिस के अलावा डीएसपी सतीश कुमार व एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा भी पहुंचे। बैंक खुलने के साथ लूट की इस घटना ने सबको हैरान कर दिया। वहां इतना कैश मौजूद था। इसकी जानकारी उनको कैसे मिली। यह भी जांच के दायरे में है। पुलिस अपने स्तर से उनकी पहचान में जुटी है। जो बाते खुलकर सामने आ रही हैं। उसमें किसी स्थानीय व्यक्ति के शामिल होने की संभावना है। इस वजह से पुलिस छानबीन में पूरी सावधानी बरत रही है।