‌‌बक्सर में ‌‌के जीत रहा है, आपका अनुमान क्या कह रहा है…

7
2594

-भाजपा, राजद और बसपा तीनों लगाएं बैठे हैं उम्मीद
बक्सर खबर (चुनावी चकल्लस )। चुनाव परिणाम पर सबकी टकटकी लगी हुई है। कौन जीत रहा है, यह बात सब के सब पूछ रहे हैं। मीडिया वालों से भी लोग यही सवाल पूछ रहे हैं। कल तक चौदह तलवार भांज रहे थे। लेकिन, अब अनिश्चितता का दौर समाप्त हो चुका है। संभावनाएं ईवीएम में कैद हैं। लेकिन, लोग अनुमान लगाने बैठे हैं। नामांकन के दौरान भाजपा, राजद और बसपा तीनों ने जीत के दावे किए थे। भाजपा अपने मतों को सहेजने में सफल रही तो उसकी जीत निश्चित है। यह बात चुनावी गणितज्ञ प्रारंभ से ही कहते चले आ रहे हैं। उनके समर्थकों और लोगों से बातचीत के दौरान यही बात उभर कर सामने आ रही है।

वहीं दूसरी तरफ राजद भी जीत को लेकर आशान्वित है। उसका मानना है, हमारे तो हमारे हैं। भाजपा का कटा वोट हमें जीत की तरफ धकेल रहा है। रही सही कसर क्षत्रिय मतदाता पूरी कर देंगे। इस बार कुछ कुशवाहा वोट भी मिलने की बात कही जा रही है। अर्थात जीत होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। भले ही कम अंतर से हो। वहीं बहुजन समाज पार्टी कुशवाहा और पटेल वोटरों में सेंध लगाने और राजद से नाराज यादव वोट को अपने खेमे में आती देख रही है। वहीं निर्दलीय अपनी हैसियत का अनुमान लगाने में जुटे हैं। अगर वे मजबूत स्थिति में रहे तो किसी ने किसी की हार का कारण जरूर बनेंगे। कुल मिलाकर अगले चौबीस घंटे में परिणाम आम जन के सामने होगा। वैसे आप पाठक भी अपनी प्रतिक्रिया यहां कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं।

7 COMMENTS

  1. निर्दलीय प्रत्याशी आईपीएस आनंद मिश्रा जीत रहे हैं

  2. प्रत्याशी में आनन्द मिश्रा सबसे बेस्ट है। जीत इनकी हो तो बक्सर का विकास पुरा तरह सम्भव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here