बक्सर खबर। शाम के छह बज रहे थे। एक गाड़ी तेजी से बगीचे में आकर रुकी। वहां मौजूद लोगों को समझते देर नहीं लगी कोई अफसर आया है। वे कुछ कर पाते तब तक दो बाइके भी आकर रुकी। पकड़ो-पकड़ो की आवाज से पूरा बगीचा गूंज उठा। पहले वहां मौजूद लोग भाग खड़े हुए। भागने के क्रम में 13-14 लोग गिर पड़ते, चोटील होते भागते जा रहे थे। आस-पास मौजूद लोग नजारा देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे। इस बीच पांच लोग पकड़े गए। जो सिमरी थाना के मझवारी बगीचे में जुआ खेल रहे थे।
मौके से पुलिस ने 13 हजार रुपये और चार बाइक जब्त की। ऐसा करने वाले डुमरांव के डीएसपी केके सिंह थे। उनके साथ एक अंगरक्षक, चालक और साथ में टाइगर मोबाइल के तीन-चार सिपाही थी। इस लिए वे मुश्किल से पांच लोगों को पकड़ पाए। हालाकि वे भी भाग रहे थे। हुआ कुछ यूं कि किसी ने डीएसपी को फोन किया। मझवारी पशु मेले वाले बगीचे में जुआ हो रहा है। यहां रोज ही ऐसा होता है। सूचना मिलते ही डीएसपी अकेले ही वहां जा धमके। रास्ते में टाइगर मोबाइल को सूचना दी। पीछे से वह भी पहुंचे। सभी को गाड़ी में ठूसा गया। जब्त बाइकें स्वयं पुलिस वाले लेकर थाने की तरफ रवाना हुए। फोन से इसकी सूचना सिमरी थाने को दी गई। वहां के थानेदार रंजीत कुमार भी भागते हुए पहुंचे। सभी लोगों को हिरासत में लिया और जब्ती सूची तैयार की। पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोगों में रिंकू पासवान मझवारी, पंकज गुप्ता व गुड्डू कुमार राय चिलहरी, राजकुमार चौधरी व राधा नेनिया पुराना भोजपुर के निवासी हैं।