-ग्राम सभा से पास आवेदन झूठा, हस्ताक्षर भी फर्जी
बक्सर खबर। कचरा प्रबंधन बक्सर नगर परिषद के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। जैसे-जैसे शहर का विस्तार हो रहा है। वैसे -वैसे समस्या भी बढ़ता जा रहा है। नगर परिषद के पास कचरा निष्पादन के लिए जगह ना होने की वजह से जहां-तहां कचरे को शहर के अंदर ही फेंक दिया जा रहा है। कभी नाथ बाबा मंदिर के पास, तो कभी नहर के किनारे बाईपास रोड पर ऐसे में शहरवासियों को काफी दिक्कतें हो रही है। इसको लेकर कई जगह डंपिंग पॉइंट के लिए स्थल का चयन किया गया। लेकिन बात नही बनी। अब तक अधर में लटका हुआ है। इसी बीच गुरुवार को सदर विधायक संजय कुमार उर्फ मुन्ना तिवारी व सदर एसडीओ मिश्र दल बल के साथ रामपुर पंचायत के डेबीडेहरा – नागपुर गांव के बीच खाली स्थान को डंपिंग पॉइंट के रूप में अवलोकन करने उस गांव पहुंचे।
चिन्हित जमीन का अवलोकन करने लगे। विधायक को पहुंचा देख ग्रामीण तुरंत ही मौके पर पहुंच गए। और विरोध करने लगे।मौके पर स्थानीय ग्रामीण अधिवक्ता बृजराज सिंह और रामपुर के सरपंच प्रतिनिधि नवीन राय ने भी इसका विरोध किया। इन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यहां कचरा निस्तारण की व्यवस्था ना की जाए। बघौत बाबा का मंदिर तथा पास में ही धर्मावती नदी है। मंदिर में दूरदराज के गांवों से लोग पूजा करने के लिए आते हैं। वही छठ पर्व के मौके पर नदी किनारे घाट बना कर पूजन किया जाता है। इन सब बातों का हवाला देते हुए सैकड़ों लोगों ने एक स्वर में कहा। इस डंपिंग ज़ोन के निर्माण से ना सिर्फ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी बल्कि गाँव का वातावरण भी प्रदूषित होगा। ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ स्टेडियम अथवा अस्पताल का निर्माण हो।कुछ लोगो ने यह भी कहा कि यहां एक भी खेल मैदान नहीं है। इसके लिए कई बार विधायक जी को कहा गया।
इन्होंने जीतने से पहले आश्वासन भी दिया था। उसके बावजूद आज यहां कचरा प्रबंधन के लिए इस मैदान को देखने चले आए हैं। बड़ी शर्म की बात है।हमने वोट देकर आपको बहुत भारी गलती कर दी।हालांकि विधायक बार-बार कहते रहे ग्रामीणों की सहमति से ही यहां कचरा डंपिंग जोन बनाया गया है। किसी ने उनकी एक ना सुनी बल्कि यह सुनते ही ग्रामीण और बिफ़र पड़े और मुर्दाबाद बाद के नारे लगाने लगे। ग्राम सभा से पास आवेदन को सरासर झूठ कहा। ग्राम पंचायत का आयोजन सिर्फ कागज में किया गया है। इतना ही नहीं ग्रामीणों के हस्ताक्षर भी फर्जी बनाए गए हैं। ग्रामीणों ने कहा हम यहां किसी कीमत पर डंपिंग जोन नहीं बनने देंगे। विरोध जताने वालों में राजन कुमार उर्फ पिंटू, त्रिलोकी सिंह, गोलू, ओम प्रकाश, महेंद्र यादव, संतोष राय, उपेंद्र राय, मुन्ना राय, मो. चांद मियां, हलचल यादव, रिंकू मास्टर समेत आसपास के कई गांवों के ग्रामीण मौजूद थे।
भाजपा ने किया विरोध
भाजपा जिला प्रवक्ता रामपुर पंचायत के ही रहने वाले नवीन राय ने बक्सर खबर से बातचीत में कहा कि कचरा डंपिंग जोन बनाये जाने का पुरजोर विरोध करेंगे।जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन पर भी बैठेंगे। इस जगह को शहर का कचरा डंपिंग के लिए कभी इस्तेमाल नहीं होने देंगे।