-प्रशासन का फरमान लेकर चौसा में धमका बैंक
बक्सर खबर। चौसा गोला के समीप स्थित राइस मिल को प्रशासन की मौजूदगी में सील कर दिया गया। मंगलवार की दोपहर हुई कार्रवाई में जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंड़ाधिकारी व मुफस्सिल थाने की पुलिस मौजूद थी। साथ में थे बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मी व पदाधिकारी। पूछने पर उन लोगों ने बताया अनिल कुमार गुप्ता और फागू साह ने 2014 में 78 लाख रुपये का ऋण लिया था।
राशि न जमा होने पर मामला उच्च न्यायालय तक गया। 3 जनवरी तक राशि जमा करने का निर्देश था। तय समय अवधि समाप्त हो गई। वहां से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी से अनुमति मांगी गई थी। उन्होंने जब्ती का आदेश देते हुए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया था। जिसकी देखरेख में यह कार्रवाई पूरी हुई। सूत्रों की माने तो पार्वती राइस मिल तो बहुत दिनों से बंद है। लेकिन, पिछले कुछ वर्षो में यहां नए गोदाम बने थे। जिनमें व्यापारियों का अनाज रखा जा रहा था।