– पुलिस ने कहा मेडिकल रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी स्थिति
बक्सर खबर। शहर के सोहनीपट्टी इलाके में मंगलवार की शाम बुजुर्ग की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई। अस्पताल के सूत्रों ने बताया गला कटने के बाद गंभीर हालत में उस बुजुर्ग सदर अस्पताल लाया गया। जांच के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के सूत्रों अनुसार मृतक टीवी रोग से ग्रसित थे। इसको लेकर वो हमेशा मानसिक रूप से अवसाद में रहते थे। हो सकता है उसी कारण से अपना गला काट लिया हो।
घर वालों को तब इसकी भनक लगी जब वे चीखने लगे। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सदर अस्पताल के डॉक्टर डॉ. अमलेश कुमार के अनुसार गले में जिस तरीके जख्म बना है। उससे ऐसे प्रतीत हो रहा है कि तेज धारदार हथियार से गला पर वार किया गया हो। मृतक की पहचान सोहनी पट्टी निवासी नंदलाल गुप्ता(68) स्वर्गीय परमेश्वर गुप्ता के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष दिनेश मलाकर ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। पुलिस जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो पाएगा कि मामला आत्महत्या है या हत्या।