– पीड़िता ने सास ससुर समेत पति पर दर्ज कराया मुकदमा
बक्सर खबर। दहेज में बाइक और पांच लाख के लिये विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है। इसको लेकर केसठ निवासी काजल कुमारी द्वारा नावानगर थाना में पति, ससुर, सास, ननद और देवर पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आवेदन में काजल कुमारी ने लिखा है कि मेरी शादी सात मई 2018 को केसठ निवासी सर्वेश उर्फ पवन सिंह के साथ हुई थी।
शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। इसी बीच एक पुत्र भी हुआ। बेटा होने के बाद ससुराल वालों द्वारा दहेज में पांच लाख रुपया और एक मोटरसाइकिल के लिये दबाव बनाया जाने लगा। रकम और सामान नहीं मिलने पर अक्सर मारपीट करने लगे। इसके बाद मारपीट कर मेरे बेटे के साथ घर से निकाल दिया गया। इससे खफा काजल थाने पहुंच कर पति सर्वेश उर्फ पवन सिंह, ससुर उमेश उर्फ गनपत सिंह, सास उषा देवी, देवर मिथिलेश उर्फ भुअर सिंह, ननद रिया उर्फ चंदन कुमारी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। इसकी पुष्टि करते हुए नावानगर के थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच चल रही है।
जो निकाला है घर से साले को गांड़ में मार दो गोली बहंचोद के अवि उसको याद आया कि दहेज बाकी है ये सब के लिए वी पूरी फेमिली को जेल मे डाल दो दहेज लेके बहचोद ऊपर जायेगा ये सब साला और बिहार के बदनाम कर के रखा गांड़ मे औकात नही दहेज के सामन पे शौक पालेगा दहेज से बढ़ के तुमको दिया साला धरती पे एक इंच नही दे रहा है कोई तुमको ट्वेंटी येरस पाल पोस के तुमको दिया तुम साला है की दहेज के चक्कर मे निकाल दिया