सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत, पति घायल

0
4017

– बक्सर-चौसा मुख्य मार्ग पर लाधुपुर नारा के समीप की घटना
बक्सर खबर। चौसा-बक्सर मार्ग पर लाधुपुर नारा के पास बुधवार की रात दर्दनाक सड़क हादसे में 42 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तुरंत घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। यह घटना बुधवार रात करीब दस बजे की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजपुर थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव निवासी नरेंद्र शर्मा (45), जो वर्तमान में अखौरीपुर गोला में रहते थे, अपनी पत्नी कंचन देवी (42) के साथ बाइक से बक्सर जा रहे थे। जब वे लाधुपुर नारा पहुंचे, तो उनकी बाइक आगे जा रही ट्रक से टकरा गई।

टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने कंचन देवी को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने यह दृश्य देखा और तुरंत घायल नरेंद्र शर्मा को सदर अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। सदर अस्पताल पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घायल नरेंद्र शर्मा की स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। इस हादसे से परिवार में मातम पसर गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here