-बेटी के बयान पर दर्ज हुआ है मुकदमा, आरोपियों की तलाश जारी
बक्सर खबर। पत्नीहंता केश बिहारी चौधरी को धनसोई की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धनसोई थाने की पुलिस ने मंगलवार को उसे समहुता गांव से ही गिरफ्तार किया। पूछने पर थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश ने बताया इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। मृतक रुना देवी की पुत्री कंचन के बयान पर पिता, भाई समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पाठकों की जानकारी के लिए हम बता दें। मंगलवार को धनसोई थाना के समहुता गांव में सुबह ही अपनी पत्नी रुना देवी (40वर्ष) पति ने ही ईट से मार कर निर्मम हत्या कर दी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सदर डीएसपी भी जांच के लिए पहुंचे थे। हालांकि उस वक्त परिवार के सभी सदस्य वहां से निकल भागे थे। बाद में जब उसकी पुत्री सामने आई तो उसने पुलिस के सामने सारा सच उगला। जिसके बाद पति ही पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुआ है।