‌‌‌अस्पताल को समर्पित होगा, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसट्रेटर, अल्ट्रासाउंड व डिजिटल एक्सरे

2
564

-वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा योजना का शुभारंभ करेंगे मंत्री
बक्सर खबर। जिले की स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए कई प्रमुख संसाधन उपब्ध कराए गए हैं। सोमवार को इसका विधिवत शुभारंभ सांसद सह केन्द्रीय परिवार कल्याण व स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे करेंगे। यह कार्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।

यह सभी सामान पहले ही यहां पहुंच चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उनके अनुसार कोविड केयर अस्पताल में वेटिलेटर, कोविड केयर के रुप में विकसित किए गए अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसट्रेटर, मोबाइल लैबे के साथ सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड व डिजिटल एक्सरे की शुरूआत होगी। यह सभी चिकित्सा उपकरण कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में सहायक होंगे।

2 COMMENTS

  1. इलेक्शन आते ही जग गए मंत्री जी. अभी तक कहा थे भाई.

  2. जनता परेशान हैं. मर रहे हैं. अब आ गय है लॉलीपॉप लेकर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here