चार अप्रैल को होगी डिलीवरी बॉय के 30 पदों पर भर्ती

0
1303

बक्सर खबर। अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका आ गया है। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय के तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर स्थानीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में स्थित संयुक्त श्रम भवन में 4 अप्रैल को आयोजित होगा। इस रोजगार शिविर में फूड डिलीवरी कंपनी स्विग्गी भाग ले रही है। कंपनी ने डिलीवरी बॉय के 30 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है।

अगर आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है और आपने कम से कम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण कर रखी है, तो यह मौका आपके लिए है। नियोजक द्वारा सैलरी 15,000 से 20,000 रुपये प्रतिमाह तय की गई है। कार्यस्थल राजधानी पटना होगा। जिला नियोजन पदाधिकारी ने सभी इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेज, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा और ग्रेजुएशन के प्रमाण पत्र, शिविर में अवश्य लेकर आएं। पंजीकरण शिविर स्थल पर ही एनसीएस पोर्टल पर निःशुल्क किया जाएगा। रोजगार शिविर में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 4 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संयुक्त श्रम भवन पहुंचें और रोजगार का लाभ उठाएं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here