बक्सर खबर। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने की कोशिश शुरू हो गई है। एसपी ने इसके लिए कड़े कदम उठाने का मन बना लिया है। इस कवायद के तहत जिले के सभी थानों में तैनात पुलिस कर्मियों को बदला जाएगा। सूत्रों की माने तो यह प्रक्रिया शुरु भी हो गई। पहले चरण में उन लोगों को इधर से उधर किया गया है। जो टाइगर मोबाइल सेवा में लगाए गए हैं। इनकी सर्वाधिक संख्या बक्सर नगर एवं डुमरांव में है।
इसके अलावा वैसे सिपाही जो लंबे समय से अधिकारियों के यहां सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी कर रहे हैं। उनको भी अब थाने में ड्यूटी बजाने को तैयार रहना होगा। क्योंकि अगला नंबर उनका है। साथ ही साथ सभी थानों में तैनात जिला पुलिस व सैप के जवानों को इधर से उधर किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि एक जगह लंबे समय से जमे होने के कारण कार्य शैली में शिथिलता आ जाती है। प्रशासनिक आंकड़े के अनुसार जिले में कुल 18 थाने और 5 ओपी हैं। जिनमें लगभग साढ़े चार सौ सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। इन सभी को एक सप्ताह के अंदर बदल दिए जाने की तैयारी है।
एसपी ने कहा होगा तबादला
बक्सर। इस संबंध में पूछने पर पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने कहा एक सप्ताह के अंदर इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। सबकी सूची मंगा ली गई है। कानून व्यवस्था को चुस्त करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। आवश्यकता पड़ी तो लाइन से नए सिपाहियों को थाना भेजा जाएगा। पुराने और वर्षो से जमे लोगों को लाइन भेजा जाएगा।