‌‌‌सर्दी-खांसी का उपचार कराने आई महिला की सुई लगने के बाद मौत

0
1756

-परिजनों ने निजी क्लिनिक के बाहर काटा बवाल
बक्सर खबर। सर्दी खांसी का इलाज कराने आई महिला की मौत इंजेक्शन लगने से हो गई। इस बात को लेकर उसके परिजनों ने शुक्रवार को सोनवर्षा ओपी के महादेव गंज बाजार में जमकर हंगामा किया। बात इतनी बढ़ी की मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको समझाकर किसी तरह विवाद शांत कराया। सूचना के अनुसार आरा जिला के अगियांव बाजार थाना के करवनियां गांव से रुबी देवी पति अमरेन्द्र कुमार को परिजन उपचार के लिए निजी क्लिनिक में आए थे। वहां चिकित्सक ने उसे एक इंजेक्शन लगाया। उसके बाद महिला की तबीयत खराब होने लगी।

स्थिति नाजुक होते देख चिकित्सक ने उसे आरा अस्पताल रेफर किया। लेकिन, वहां पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर पुन: उस अस्पताल पर आ गए। जहां इलाज हुआ था। लोगों का हुजूम देख डॉक्टर ने अपना क्लिनिक बंद किया और वहां से फरार हो गए। आक्रोशित लोग सड़क पर आ गए। सूचना मिलते ही सोनवर्षा ओपी की पुलिस मौके पर आई। लोगों को समझाकर वहां से हटाया। पूछने पर सोनवर्षा की ओपी प्रभारी निशा रानी ने मीडिया को बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कारणों का पता चलेगा। फिलहाल परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here