– मुफस्सिल थाना के सोंधिला गांव के समीप शव मिलने से लोग अवाक
बक्सर खबर। महिला की लाश सोमवार की सुबह बड़ी नहर में देखी गई। औंधे मुह उसका शरीर पानी के बाहर उतराया हुआ था। कुछ ही देर में यह खबर सोनिया गांव और आस-पास के इलाके में आग की तरह फैली। पुलिस ने दोपहर के वक्त वहां टीम भेजी। कोई लाश को हाथ नहीं लगा रहा था। पुलिस वाले भी माथा पीट रहे थे। कहां से बहकर आ गई, न जाने कौन है। लेकिन, घंटो मशक्कत के बाद भी यह पता नहीं चल पाया कि मृत महिला कौन है और और लाश यहां कैसे पहुंची।
ग्रामीण सूत्रों के अनुसार उसके शरीर पर काले रंग के कपड़े थे। लाश एक-दो दिन पुरानी है। जिसके कारण वह फूल गई है। हालांकि पुलिस के पास हमारे सवालों के माकूल जवाब नहीं थे? लेकिन, यह आशंका व्यक्त की जा रही है। महिला की हत्या कर शव को नहर में ठीकाने लगाया गया है। मुफस्सिल के थानाध्यक्ष का फोन बंद मिला। कुछ लोगों से बताया पूछने पर ज्ञात हुआ मौके पर इटाढ़ी रेलवे गुमटी पर स्थित चौकी के प्रभारी गए थे। लेकिन, उनसे भी संपर्क नहीं हो सका। इस मामले से जुड़ी जो जानकारी सामने आएगी। उससे आप सभी को अवगत कराया जाएगा।