चक्की में 60 व चौगाई में 59 प्रतिशत मतदान
बक्सर खबर। पंचायत चुनाव के सातवें चरण का मतदान जिले के चक्की व चौगाई प्रखंड में सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार चक्की में 60॰20 एवं चौगाई में 59॰30 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। इन दोनों प्रखंड़ों में महिला मतदाता पुरुषों पर भारी रहीं।
प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार चक्की में 59॰10 पुरुष व 61॰30 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले। चौगाई में 58॰40 पुरुष व 60॰29 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी लगभग प्रत्येक बूथ तक गए। क्योंकि दोनों प्रखंड़ों को मिलाकर कुल नौ पंचायतों में ही वोट डाला जा रहा था। डीएम अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सातवें चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है।