–दुकानें तो खुल ही रहीं थी अब सब्जी मंडी भी उपलब्ध
बक्सर खबर। शहर का तेजी से विकास हो रहा है। आप ऐसा नहीं कह सकते। बक्सर में बदलाव देखने को नहीं मिल रहा। एक तरफ स्टेशन रोड चौड़ा हो रहा है। दूसरी तरफ किला के पास सब्जी मंडी और रेडीमेड से लेकर फर्नीचर व नान वेज सारे आइटम आपको आसानी से मिल सकते हैं। पहले एक तरफ छोटी-मोटी दुकानें थी। अब सड़क के दोनों तरफ गुलजारबाग हो गया है। आप इसे बाजार गुलजार हो गया है, भी पढ़ सकते हैं। वैसे भी शहर में पार्किंग की व्यवस्था कहीं नहीं हैं।
जब भी कोई मेला, बड़े राजनीतिक कार्यक्रम होते हैं। यह किला मैदान ही सबके बोझ को बर्दाश्त करता है। लेकिन, अब इसके सामने की सड़क भी नया बाजार हो गई है। कोरोना काल में लगने वाली अस्थायी मंडी अब सब्जी बाग बनने को तैयार है। यह वही रास्ता है, जहां डीडीसी आवास के सामने आटो रिक्शा वालों और फुटपाथी दुकानों के कारण एक मां के दो बेटों की एक साथ मौत हो गई थी। वैसे आज बुधवार को भी यहां कम जाम नहीं लगा। लेकिन, यहां तो राम का राज है और वोट की राजनीति है। यहां का नजारा गुरुवार को देखने लायक होगा। क्योंकि मौनी अमावस्या जो है।