दर्शन व संवाद यात्रा की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता बक्सर खबर। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद सह दर्शन यात्रा के पांचवें चरण में आठ जनवरी को बक्सर पहुंचेंगे। कार्यक्रम को लेकर राजद जिला कार्यालय में गुरुवार को एक तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में तैयारी के लिए गठित समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर के पांडेयपट्टी रेलवे क्रॉसिंग के समीप स्थित आशिर्वाद मैरिज हॉल में बारह बजे दिन से कार्यक्रम प्रारंभ होगी।
बैठक में स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह, जिला प्रभारी एमएलसी अशोक कुमार पाण्डेय, ब्रह्मपुर विधायक शम्भू नाथ यादव, जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, मीडिया प्रभारी हरेन्द्र सिंह, सभी प्रखण्ड अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे।