-उचित मजदूरी न मिलने के खिलाफ दे रहे थे धरना
बक्सर खबर। उचित मजदूरी न मिलने के खिलाफ मंगलवार की सुबह चौसा थर्मल पॉवर प्लांट में करने वाले मजदूरों ने हंगामा किया। उन्होंने मुख्य गेट को बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए। उनका कहना था, बायलर प्लांट पर पॉवर मैच कंपनी काम कर रही है। उसके अधिन जितने लोग काम कर रहे हैं। उन्हें सरकार द्वारा तय मानक के अनुरुप मजदूरी नहीं दी जा रही।
हालांकि थर्मल पावर का काम देख रही एल एंड टी कंपनी के अधिकारियों ने समझौते का प्रयास किया। लेकिन, स्थिति सामान्य न होते देख सिविल प्रशासन को सूचना दी गई। मौके पर सदर एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा व डीएसपी गोरख राम, मुफस्सिल के थानाध्यक्ष अमित कुमार व औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पूरी टीम के साथ पहुंचे। कंपनी ने मजदूरों को आश्वासन दिया। जल्द ही आप सभी को नियम के अनुरुप मजदूरी मिलेगी। इस लोग निर्माण कार्य में सहयोग करें। किसी तरह का व्यवधान उचित नहीं है। तब जाकर विवाद शांत हुआ।