विश्व कैंसर दिवस पर डॉ दिलशाद ने दिया कैंसर रोकथाम का संदेश

0
12

साबित खिदमत अस्पताल में जागरूकता अभियान,दस महिलाओं को लगा सर्वाइकल कैंसर से बचाव का टीका                 बक्सर खबर। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर स्थानीय चीनी मिल स्थित साबित खिदमत अस्पताल में एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में सैकड़ों मरीजों के साथ अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों और स्टाफ ने भाग लिया। इस मौके पर डॉ दिलशाद आलम, डॉ खालिद और अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों ने कैंसर की रोकथाम और सुरक्षा उपायों पर महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए।अभियान के दौरान करीब 10 महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन दिया गया और उन्हें इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान की गईं। डॉ दिलशाद आलम ने बताया कि भारत में ओरल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस घातक बीमारी से बचाव के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाना बेहद जरूरी है। इसके तहत नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, और हरी सब्जियों के सेवन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

अस्पताल के ही एक अन्य वरिष्ठ चिकित्सक डॉ खालिद ने ओरल कैंसर से बढ़ती मौतों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि तंबाकू का सेवन, धूम्रपान और खराब मौखिक स्वच्छता इस बीमारी के प्रमुख कारण हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे तंबाकू और सिगरेट से दूरी बनाए रखें तथा मुंह की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। जागरूकता अभियान में कई समाजसेवी और गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। इनमें नजमा खातून, फुलवंती देवी, नासिर हामिद, विष्णुकांत, एजाज कुरैशी, यास्मिन, गीता देवी, सैदून निशा, धर्मेंद्र, शर्मिला, रमाशंकर भारती, देव ठाकुर, नसीमा खातून, मोहम्मद नसीम व अन्य लोग शामिल थे। सभी ने कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने और इससे बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने का संकल्प लिया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना और इसकी रोकथाम के लिए सही दिशा-निर्देश देना था। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि लोग इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक हो सकें और समय पर सही जांच और इलाज कराकर अपने जीवन की रक्षा कर सकें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here