21 सूत्री मांगों के समर्थन में किला मैदान से निकाला प्रोटेस्ट मार्च
धरना के कारण पांच घंटे तक कलेक्ट्रेट का मुख्य गेट रहा बंद
बक्सर खबर। विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग जनों ने अपने 21 सूत्री मांगों के समर्थन में स्थानीय किला मैदान से मंगलवार को प्रोटेस्ट मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट के समक्ष मैराथन प्रदर्शन किया गया। दोपहर 12 बजे से संध्या 5 बजे तक लगभग पांच घंटे हुई प्रदर्शन की वजह से कलेक्ट्रेट का मुख्य गेट बंद रहा। अधिकारियों के मान मनौव्वल के बाद दिव्यांग जनों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रोटेस्ट मार्च किला मैदान से निकल कर वीर कुंवर सिंह चौक से स्टेशन रोड होते हुए ज्योति प्रकाश चौक, अंबेडकर चौक होते हुए समाहरणालय पहुंच मुख्य गेट जाम कर दिया गया।
मुख्य गेट के पास ही दिव्यांग जनों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक सभा का आयोजन किया। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के जिलाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर व मीडिया प्रभारी प्रिंस इदरीसी ने बताया कि अन्य राज्यों में दिव्यांग जनों को एक हजार से लेकर पांच हजार रुपए प्रतिमाह सरकारों द्वारा पेंशन दिए जा रहे हैं जबकि बिहार में मात्र चार सौ रुपए प्रतिमाह पेंशन दिया जाता है। 21 सूत्रीमांगों में प्रमुख रूप से दिव्यांग जनों को प्रति महिना तीन हजार रुपए पेंशन दिया जाएं, दो सौ यूनिट बिजली फ्री, चार डिसमिल जमीन, रोजगार के लिए बिना गारंटी लोन की सुविधा, शहरी क्षेत्र में रोजगार के लिए दुकानों का आवंटन करना, कोर्ट में सरकारी वकील, थाने में मामला दर्ज कराने के लिए विशेष सुविधा समेत सभी 21 मांगों को राज्य सरकार से जल्द पूरा करने की मांग जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन द्वारा की गई है।
धरना सभा में अगस्त उपाध्याय उर्फ छोटू बाबा, प्रमोद केसरी, प्रकाश कुमार, अनिल शर्मा, दिलीप राम , शंकर जी, निरंजन कुमार, जितेंद्र गुप्ता, राजाराम, राजू गुप्ता, विपिन चौरसिया, नीरज कुमार, लालती देवी, पूजा देवी, सुनीता देवी, मालती देवी, टुनटुन कुमार, पिंटू वर्मा, पुरुषोत्तम पांडेय व अन्य दिव्यांग जन उपस्थित थे।