विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आठ रक्तवीरों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

0
78

प्रभु श्रीराम के चित्र और सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित                                                            बक्सर खबर। ब्यूटीफुल लाइफ ऑनली ऑन डोनेटिंग द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को रक्तदान जागरूकता अभियान के तहत सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ रेडक्रॉस के कार्यकारिणी सदस्य सुमित मानसिंहका और कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल द्वारा किया गया। ब्लड संस्था लगातार युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैला रही है। शिविर में कुमार गौरव, रविशंकर शर्मा, अनूप कुमार, राजा साहनी, आनंद चौधरी, विनय कुमार, संतोष शंकर देशमुख, राजा बाबू ने रक्तदान किया।

संस्था के संस्थापक व संचालक प्रियेश ने बताया कि रक्तदान से नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण, हृदय रोग और कैंसर का खतरा कम, शरीर में आयरन का संतुलन बना रहता है, साथ ही रक्तदान के पूर्व और बाद में होने वाली निःशुल्क जांचें व्यक्ति की सेहत का व्यापक मूल्यांकन करती हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नियमित रक्तदान करें ताकि खुद का भी स्वास्थ्य मूल्यांकन होता रहे और दूसरों की जान भी बचाई जा सके। सचिव प्रविव रंजन ने कहा कि “एक रक्तदान किसी की जान बचा सकता है। यह एक छोटी सी पहल, कई जिंदगियों की उम्मीद बन सकती है।”

उपाध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने जानकारी दी कि यह अप्रैल माह का दूसरा शिविर है और तीसरा शिविर 29 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इच्छुक युवक-युवतियां ब्लड संस्था के मोबाइल नंबर: 8804433322 पर कॉल कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर रक्तदाताओं को प्रभु श्रीराम का चित्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में प्रभा रंजन, प्रिंस कुमार, चंदन कुमार, आकाश साहनी, मुकेश कुमार, अनुराग कुमार, संतोष कुमार सिंह का सहयोग रहा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here