विधवाओं और जरूरतमंदों को बांटे गए वस्त्र और राशन सामग्री बक्सर खबर। विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर ह्यूमन राइट्स सोशल जस्टिस जिला इकाई ने जरूरतमंदों की सहायता के लिए गुरुवार को स्थानीय चीनी मिल मुहल्ला में कपड़ा बैंक का उद्घाटन किया। इस मौके पर सैकड़ों विधवाओं को कपड़ों के साथ राशन सामग्री भी वितरित की गई। संस्था द्वारा हर महीने की 11, 12 और 13 तारीख को विधवाओं को राशन देने की परंपरा रही है, लेकिन इस बार कपड़ा बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों को वस्त्र भी प्रदान किए गए।
इस पहल के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों, जैसे मुसाफिर गंज, रेलवे स्टेशन, शांतिनगर, गंगा किनारे व जिला के विभिन्न गांवों में गरीबों के बीच कंबल और अन्य जरूरत की चीजें बांटी गईं। प्रदेश सचिव डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि कपड़ा बैंक हर साल उन गरीबों और मजदूरों की मदद करेगा, जो आर्थिक तंगी के कारण नए वस्त्र खरीदने में असमर्थ होते हैं। इसके तहत जरूरतमंदों को न केवल कपड़े बल्कि राशन सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर संस्था के सदस्य रौशन, नासिर हुसैन, रोशन कुमार, रुकसाना, उषा, नसीम, अंबिया खातून, रोशनी कुमारी, अंजली कुमारी, मंजू देवी, इम्तियाज अंसारी, प्रदीप राय, विनोद कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।