ग्रामीण स्तर पर भी पूजा की धूम, बसहीं में युवाओं ने स्थापित की प्रतिमा

0
113

– आपसी सहयोग से ग्रामीण युवाओं ने मिलकर चकाचक किए छठ घाट
बक्सर खबर । राजपुर प्रखंड के बसहीं गांव में छठ पूजा का उत्साह देखने लायक है। जय मां पूजा समिति बसहीं के सदस्यों ने आपस में सहयोग राशि एकत्र कर छठ पूजा के लिए भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर दी है।

पूजा की तैयारी में लगे सदस्य

इतना ही नहीं समिति के सदस्यों ने ताल किनारे कच्चे छठ घाट का निर्माण इतने शानदार ढंग से किया है कि उसे देखकर लोग प्रशंसा कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूजा सामग्री जुटाई  गई है। इन की तैयारी देखने वाले लोगों ने कहा गांव के युवाओं का इतना अच्छा प्रयास है कि इसकी वजह से पूजा में चार चांद लग गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here