शहर में धूमधाम से मनाई जा रही सरस्वती पूजा, जगह-जगह स्थापित की गई मां की प्रतिमाएं बक्सर खबर। शहर में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती की पूजा बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। सुबह से ही शहर में युवाओं और छात्रों में भारी उत्साह देखा गया। विभिन्न स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई।
शहर के गोलाघाट, रामरेखा घाट, पीपी रोड, बंगाली टोला, सोहनी पट्टी, अमला टोली, बाजार समिति रोड, चीनी मिल, नया बाजार, पाण्डेय पट्टी सहित कई प्रमुख स्थानों पर मां सरस्वती की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गईं। पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जहां श्रद्धालुओं ने मां वीणावादिनी की आराधना की और विद्या, बुद्धि एवं कला की देवी से आशीर्वाद प्राप्त किया। पीपी रोड स्थित साईं पथ पर मृत्युंजय राय की अध्यक्षता में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई। इस पूजा में मोहल्ले के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मां की विशेष पूजा-अर्चना के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। पूरे शहर में सरस्वती पूजा का उल्लास चरम पर है। श्रद्धालु पूरे भक्तिभाव से मां की आराधना में लीन दिखाई दे रहें हैं।