बक्सर खबर। सिमरी प्रखंड के बड़का सिंहनपुरा गांव में महामारी से बचने के लिए देवी का सम्पुट पाठ किया जा रहा है। गांव के पुरब काली मंदिर, उतर शिव मंदिर, पश्चिम शिव मंदिर, पश्चिम,उत्तर के कोण पर हनुमान जी मंदिर और बुढ़वा शिव मंदिर में नियमित सम्पुट पाठ एवं शिव मंदिर में रुद्रा अभिषेक किया जा रहा है। सोमवार से ही यह क्रम शुरू हुआ है। कमिटी के , रामअशिष ओझा, घनश्याम ओझा, बिमिलेश ओझा, किरण शंकर ओझा,
सुरेंद्र ओझा, ललन ओझा, चर्णधर ओझा, संतोष ओझा, उदित मिश्रा, अशोक ओझा ने बताया कि सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुवे हर मंदिर पर दो पंडित एवं एक यजमान के साथ पूजा विधिवत ढंग से की जा रही है। पूजा कार्य में पण्डित केशव ओझा, कामता ओझा, बिमिलेश ओझा, चनचुर ओझा, संजय,ओझा, सुरेश ओझा, साहेब ओझा, विश्वकर्मा ओझा, सत्यनारायण ओझा आदि कार्य संपन्न करा रहे हैं।