वाह : छात्रों ने सीखाया पर्यावरण संरक्षण का तरीका

0
95

बक्सर खबर। शहर के बाजार समिति रोड में स्थित बक्सर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज रविवार को विज्ञान एवं पर्यावरण संरक्षण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। वर्ग सात से दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया। उन्होंने विज्ञान के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के अनेक तरीकों पर केन्द्रित माडल बनाए थे। क्योंकि विकास का तरीका अगर सही नहीं हो तो उससे विनाश होता है। उनकी यह प्रदर्शनी देख बड़े दंग रह गए। क्योंकि छात्रों की कल्पना भविष्य की चिंता और आने वाले वक्त की जरुरत को दर्शा रही थी।

समारोह के मुख्य अतिथि डा. महेन्द्र प्रसाद, प्रभंजन भारद्वाज, व्याख्याता छबिला सिंह व कमल बिहारी सिंह, विद्यालय के निदेशक निर्मल कुमार सिंह, प्राचार्य प्रीति सिंह आदि ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी वक्ताओं ने छात्रों के बेहतर कौशल, उनकी प्रतिभा और अनुशासन की प्रशंसा की। छात्रों ने अक्षय उर्जा, उर्जा के वैकल्पिक स्त्रोत जैसे वाटर जेनरेटर, हवा चालित जैनरेटर, रोबोट, स्ट्रीट लाइट, जल संरक्षण, राकेट, मिसाइल, जैव इंधन, सौर उर्जा जैसे अनेक माडल बनाए थे।

छात्रों द्वारा प्रस्तुत हाइटेक सीटी का नजारा

कार्यक्रम के दौरान निदेशक ने कहा कि छात्रों ने अनेक तरह की प्रतिभा होती है। आवश्यकता है उसे निखारने और सहेजने की। मौके पर विद्यालय की प्राचार्य के अलावा अंग्रेजी के शिक्षक रामबिहारी सिंह, सनबीम के निदेशक रविन्द्र सिंह, मिलेनियम के भरत प्रसाद भी छात्रों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे थे। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक दयानंद सिंह, लक्ष्मीकांत दुबे, हरेन्द्र सिंह, हरेराम सिंह, अविनाश पांडेय, तेजेन्द्र सिंह, गीता सिंह, नूतन राय आदि ने छात्रों को सहयोग प्रदान किया।
प्रदर्शनी का अवलोकन करते विद्यालय के निदेशक व अतिथि
छात्रों द्वारा प्रस्तुत हाइटेक सीटी का नजारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here