कुश्ती के दाव जिनके नाम सुन आप हो जाएंगे दंग

0
2575

-नियाजीपुर में जुटे पहलवानों का दंगल देख लोग हुए मगन
बक्सर खबर। कुश्ती का खेल देखना जितना रोमांचक होता है। उससे कहीं ज्यादा उसके दाव को समझना। यह ऐसा पारंपरिक खेल है। जो लोगों को शारीरिक रुप से मजबूत होने की प्रेरणा देता है। शनिवार को सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर गांव में महावीर पूजा समिति द्वारा आयोजित दंगल प्रतियोगिता में कई जिलो और उत्तर प्रदेश के पहलवान भी शामिल हुए। आयोजन समिति के सदस्यों और रेफरी ने विजेताओं के नाम बताए। साथ ही पहलवानों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे दाव (पैतरा) की जानकारी दी।


कुश्ती के मशहूर दाव के नाम
बक्सर खबर। एक नजर डालते हैं दांवपेंच के नामों पर। जैसे- कालाजाम, धोबियपाट, बनरी खेलाना आदि मशहूर दाव हैं। इन करतबों को देख लोग दंग रह जाते हैं। इसके अलावा भी कुछ मशहूर दांव-पेंच हैं। निकल दांव, बाकुडी दांव आदि। इनको समझने वाले लोग जब पहलवानों को करतब करते देखते हैं तो बगैर ताली बजाए नहीं रह पाते।


किन पहलवानों ने मारी बाजी
बक्सर खबर। नियाजीपुर की पहलवानी में शियाराम पहलवान बड़का राजपुर व दुर्गेश पहलवान के बीच अच्छी कुश्ती देखने को मिली जिसमें शियाराम पहलवान ने बाजी मारी। उन्हें समिति के तरफ से अंग वस्त्र व नगद राशि से सम्मानित किया गया। उसके बाद पहलवान कुश कुमार डुमरी व छोटु कुमार बड़का राजपुर में बराबर कि कुश्ती रही। राहुल पहलवान चकनी व विवेक पहलवान की कुश्ती बराबर रही इस जोड़े को भी उचित पुरस्कार से नवाजा गया।

राहुल पहलवान बहियार व दुर्गेश पहलवान डुमरांव में दुर्गेश ने बाजी मारी। लवजी पहलवान व दशरथ पहलवान नियाजीपुर में लवजी पहलवान विजयी रहे। अभिषेक पहलवान डुमरांव व सोनु पहलवान बलिया में सोनु पहलवान ने बेहद रोमांचक तरीके से पटकनी दी जिन्हे उचित इनाम से नवाजा गया। उसके बाद बिष्णु गिरी पहलवान डुमरांव व पिटु पहलवान दादाबाबा के डेरा कि कुश्ती में पिटु पहलवान ने बाजी मारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here