– पिता हैं कोलकाता में डीएसपी. बड़े भाई बैगलूरू में साफ्टवेयर इंजीनियर
बक्सर खबर। जिले के होनहार युवक यश कुमार ने यूपीएससी 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उन्हें पहले ही प्रयास में 227 वां रैंक मिला है। उनकी इस सफलता से परिवार, रिश्तेदार और जिले वासी काफी खुश हैं। क्योंकि इस बार के परीक्षा परिणाम में जिले के दो युवकों ने सफलता पाई है। राजपुर थाना के कुसुरुपा गांव निवासी हेमंत मिश्रा को 13वां स्थान मिला है। फिलहाल हम बात कर रहे हैं यश कुमार की। वे डुमरांव अनुमंडल के सिमरी प्रखंड अंतर्गत डुमरी गांव के निवासी हैं। उनके पिता संजय कुंवर कोलकाता में डीएसपी हैं। उनका परिवार वहीं रहता है।
इसकी जानकारी देते हुए यश के चचेरे भाई अजय कुंवर ने बताया कि वह कोलकाता से ही इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली चला गया। जहां, ग्रेजुएशन के साथ ही यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। पहले प्रयास में ही उसने सफलता के झंडे गाड़ दिए। संजय ने बताया कि यश शुरू से ही मेधावी रहा है तथा बचपन से ही उसे किताबों से लगाव रहा है। वहीं, पूरा परिवार उच्च शिक्षित है। जिसका लाभ उसे मिला है। अजय ने बताया कि यश दो भाईयों में छोटा है। बड़े भाई अभिषेक कुंवर साफ्टवेयर इंजीनियर है तथा बैंगलूरू में पोस्टेट है। वहीं, माता शर्मिला देवी गृहिणी है। जबकि बड़े भाई की पत्नी भी साफ्टवेयर इंजीनियर है। वहीं मामा डुमरांव के पूर्व उप चेयरमैन सह राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल के संचालक ब्रम्हा ठाकुर, विष्णु ठाकुर एवं महेश ठाकुर का परिवार भी इस सफलता से काफी खुश है।