-बैठक में लिया गया निर्णय, पहले भी रेल अधिकारियों को दिया गया था ज्ञापन
बक्सर खबर। चौसा हाई स्कूल के मैदान में रेलवे यात्री संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को बैठक की गई। समिति के अध्यक्ष पूर्व जिला पार्षद मनोज यादव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसका संचालन ग्राम स्वराज ट्रस्ट पवनी के अध्यक्ष मृत्युंजय दुबे ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ मनोज कुमार यादव ने कहा कि कोरोना काल में बंद फरक्का एक्सप्रेस एवं पटना कुर्ला एक्सप्रेस का ठहराव पूर्ववत की तरह किया जाए, अपर इंडिया एक्सप्रेस एवं हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस के जगह पर मगध एक्सप्रेस का ठहराव एवं विभूति एक्सप्रेस एवं हावड़ा अमृतसर मेल का ठहराव किया जाए।
यादव ने कहा कि महिला तथा पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रतीक्षालय की व्यवस्था एवं स्टेशन पर आरक्षण केंद्र की व्यवस्था के साथ स्टेशन के पश्चिम साइड में यात्री शेड, शौचालय की व्यवस्था, ऊपर गामी पुल का निर्माण तत्काल कराया जाए। पटना से तीसरी लाइन का विस्तारीकरण के साथ पवनी कमरपुर हाल्ट पर यात्रियों की सुविधा जैसे प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर ऊपरी गामी पूल पानी एवं शौचालय एवं अन्य सुविधा को लेकर बैठक किया गया। दुर्भाग्य की बात है कि चौसा में 1320 मेगा वाट का विद्युत थर्मल पावर बन रहा है जहां से हजारों यात्रियों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इस स्टेशन पर तीन जिला के यात्री कैमूर, रोहतास और बक्सर ट्रेन पकड़ने आते हैं। लेकिन करोना कॉल से बंद पड़ी गाड़ियों का ठहराव आज तक नहीं हो सका। यह जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा के कारण है। माननीय रेल मंत्री एवं रेल मंत्रालय के साथ डीआरएम दानापुर एवं जीएम हाजीपुर को बार-बार स्मार पत्र देने के बावजूद भी ट्रेनों का ठहराव आज तक नहीं हो सका। इसलिए दिनांक 29.11.22 से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन का निर्णय लिया गया है। बैठक में इंजीनियर नितेश कुमार उपाध्याय, कन्हैया प्रसाद मालाकार मंगल देव पासवान, भरत पांडे, हरिहर मेहरा, गर्जन कुशवाहा, इम्तियाज रजक, लक्ष्मण बहेलिया, सैयद नसीम अख्तर, डेहरी पंचायत के मुखिया कल्लू अंसारी, श्यामलाल प्रसाद, डोमा राम, ठाकुर प्रसाद कानू, बलिराम भगत, चितरंजन कुमार, अरविंद कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
बैठक को लेकर जारी पत्रक