स्वस्थ शरीर के लिए योग अति आवश्यक : जिलाधिकारी

0
226

-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नमामि गंगे और आर्ट ऑफ लिविंग ने आयोजित किया कार्यक्रम
बक्सर खबर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज 21 जून को जिला गंगा समिति बक्सर के द्वारा वामनेश्वर गंगा घाट पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे अंशुल अग्रवाल जिलाधिकारी,  सभी पदाधिकारीगण, आम जनों के द्वारा भाग लिया गया। योग कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि सभी लोगों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की जरूरत है। योग से शरीर पूर्णतया स्वस्थ रहता है। नियमित योगाभ्यास मानसिक स्पष्टता और शांति पैदा करता है शरीर के प्रति जागरूकता बढ़ाता है।

पुराने तनाव पैटर्न से राहत देता है मन को शांत करता है। ध्यान केंद्रित करता है, एकाग्रता को बढ़ाता है। योग का उद्देश्य मन और शरीर दोनों में शक्ति, जागरूकता और सामंजस्य का निर्माण करना है। द आर्ट ऑफ लिविंग की योग प्रशिक्षक वर्षा पांडेय और दीपक पाण्डेय द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को योग कराया गया। साथ ही योग से विभिन्न प्रकार के होने वाले लाभ की जानकारी दी गई। योग कार्यक्रम के जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों व अन्य प्रतिभागियों को भी पौधा देकर उन्हें वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया।

लोगों को पौधे भेंट करते डीएम अंशुल अग्रवाल

जिला पदाधिकारी ने बताया कि प्रकृति का संरक्षण भी हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है, हम सभी को अपने जीवन में पौधे जरूर लगाना चाहिए साथ ही पौधों का संरक्षण भी करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में गंगा संरक्षण के लिए लोगों को शपथ भी दिलाया गया। नोडल पदाधिकारी जिला गंगा समिति, जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति बक्सर के साथ एनसीसी के अधिकारी व कैडेट्स, स्काउट गाइड एवं स्थानीय शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में वन विभाग के कर्मी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here