– आज नाथ मंदिर चरित्रवान में लेंगे समाधि बक्सर खबर । आदिनाथ अखाड़ा चरित्रवन बक्सर के योगी वसंत नाथ जी ब्रह्मलीन हो गए हैं। सूचना के अनुसार आज ही उन्होंने चीर समाधि ले ली। मोक्षदापुरी काशी में उन्होंने हमेशा के लिए आंखें बंद कर ली। पूज्य नाथ बाबा के परम शिष्यों में से एक बसंत नाथ जी बक्सर अखाड़े के करता धर्ता थे। उनके चले जाने से शैव परिवार से जुड़े श्रद्धालु बड़े आहत हैं।
मंदिर से जुड़े परिकरों के अनुसार उन्हें नाथ मंदिर में समाधिस्थ किया जाएगा। सूत्रो के अनुसार दिवाली के समय है मंदिर में कोई काम करते समय सिर में गहरी चोट लग गई थी। लंबे समय तक उनका उपचार काशी में चला लेकिन वे चेतना में वापस नहीं आए। गुरु की कृपा से परमात्मा में उनका चित ऐसा लगा कि हमेशा के लिए परमात्मा में लीन हो गए। बक्सर खबर की टीम भी उन्हें अपनो विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है।