तुम बताओ, दुकान अंदर है या सड़क पर

0
1215

बक्सर खबर । प्रशासन ने बुधवार को शहर के मुनीम चौक, थाना रोड और पीपी रोड में अतिक्रमण कारियों से विशेष मुलाकात की। उनसे पूछा गया आपकी दुकान कितने फिट लंबी है। क्या आपने सड़क पर भी बाजार लगाने का लाइसेंस ले रखा है। नहीं तो बारह फिट सड़क पर सामान क्यूं फैला रखा है। यही प्रश्न सदर एसडीओ गौतम कुमार, नगर परिषद के पदाधिकारी रविरंजन सिंह और सदर सीओ ने पूछे। यह तीनों अधिकारी दोपहर बाद मुनीम चौके पहुंचे। वहां से तीन तरफ निकल गए।

दुकानदारों से कहा। सड़क का उपयोग क्या आप नहीं करते। फिर ऐसा क्यूं करते हैं कि प्रशासन को मजबूर हो आपके खिलाफ कार्रवाई करनी होती है। इस चेतावनी के साथ अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। एसडीओ गौतम कुमार ने कहा। मीडिया और माइक के प्रचार से सभी को अवगत करा दिया गया है। आपके हर सप्ताह में चार दिन का समय दिया जा रहा है। अन्य तीन दिन अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलेगा। बावजूद इसके आप नहीं सुधरे तो कार्रवाई होगी। सामान भी जब्त होगा।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here