‌‌‌ युवा पत्रकार रोहित ओझा ने समाप्त कर ली जीवन लीला

0
7993

-पुलिस की मदद से बंद कमरे से शव निकाला गया बाहर
बक्सर खबर। सोशल मीडिया से जुड़े युवा पत्रकार रोहित ओझा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। आज शनिवार की सुबह उनके परिजनों को पता चला कि बंद कमरे में वे फंदे से लटके पड़े हैं। इसकी सूचना तत्काल नगर पुलिस और मित्रों को दी गई। लोग भागे-भागे गजाधरगंज में स्थित रोहित के घर पहुंचे। अंदर से बंद कमरे को खोलकर शव को फंदे से उतारा गया। जो पंखे में बंधे गमछे से लटक रहा था। घर में मौजूद छोटे भाई ने जब यह देखा तो वह दहाड़े मारकर रोने लगा।

उनके पैतृक गांव महिला इटाढ़ी से भी लोग बक्सर पहुंचे। कानूनी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आज शनिवार को ही दोपहर बाद मुक्तिधाम बक्सर में रोहित का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दुखद घटना को लेकर पत्रकार संघ व अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। पत्रकार संघ के संरक्षक रामएकबाल ठाकुर ने बताया कि रविवार को अपराह्न पांच बजे रोहित को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा का आयोजन शहीद स्मारक कमलदह सरोवर में किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here