युवक ने की खुदकुशी

0
2440

-ग्यारह नंबर लख के पास हुई घटना
बक्सर खबर। स्टेशन से सटे ग्यारह नंबर लख के पास शुक्रवार को पेड से लटकते युवक का शव देखा गया। मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। उसकी पहचान प्रिंस तिवारी (28) पुत्र भृगुनाथ तिवारी, ग्राम बैरी, थाना इटाढ़ी के रुप में हुई। वहां पहुंचे पुलिस अधिकारी बिगाउ राम ने बताया परिजनों को सूचना दी गई।

वे आए तो शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना अपराह्न साढ़े पांच बजे की है। देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था उसने आत्महत्या की है। परिजनों के अनुसार दोपहर के वक्त वह घर आया था। अपना स्मार्ट फोन रख छोटा फोन लेकर बगैर बताए बाहर चला गया। उसने ऐसा क्यूं किया। फिलहाल इससे पर्दा नहीं उठा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here