-अचानक बारिश के कारण हुई अनहोनी
बक्सर खबर। अचानक मौसम का मिजाज बदला और बारिश होने लगी। और इसके साथ हुए वज्रपात ने एक युवक की जान ले ली। यह घटना है इटाढ़ी थाना के मंगोलपुर गांव की। जहां खेत में काम करने गया युवक दीपक चौहान (18वर्ष), पिता शंभू चौहान की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके की तरफ भागे। लोगों ने अपने स्तर से उसका उपचार किया। ग्रामीण उसे अस्पताल भी ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीण सूत्रों के अनुसार युवक सुबह साढ़े दस बजे के लगभग मवेशियों के लिए चारा लेने खेत की तरफ गया था। तभी यह दुर्घटना हो गई। इस बाबत पूछने पर इटाढ़ी के थानाध्यक्ष सोनू पासवान ने कहा हमें इसकी सूचना मिली। पुलिस टीम लोगों की सहायता के लिए मौके पर भेजी गई। शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जिससे इस परिवार को वाजिब मदद उपलब्ध कराई जा सके। पंचायत के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप राज ने दुखी परिवार को सांत्वना दी और सीओ से मिलकर आपदा अनुदान दिलाने का आग्रह किया।