-परिजनों ने कहा गया था मछली मारने
बक्सर खबर। पुराना भोजपुर-सिमरी मार्ग किनारे स्थित कोइलिया ताल में डूबने से शुक्रवार को युवक की मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो वह भी मौके पर पहुंची। शव बाहर निकाला गया। उसकी पहचान सिमरी दुद्धी पट्टी के रहने वाले पिंटू कुमार (लगभग 24-25 वर्ष) के रुप में हुई। पूछताछ में परिजनों ने बताया यह मछली मारने वहां गया था। वहीं सूत्रों ने कहा कोइलिया ताल सिमरी के बहुत दूर है।
वह मझवारी मोड़ के पास है। इतनी दूर वह मछली मारने क्यूं जाएगा। हो न हो, उसके साथ कोई दुर्घटना हुई होगी। हालांकि युवक के शरीर पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं थे। इस वजह से परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की है। लेकिन, उसकी मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है। यह बात लोग दबी जबान से स्वीकार कर रहे हैं। सिमरी की पुलिस भी मौत का कारण पता करने में जुटी है।