‌‌‌ न्यू ईयर की पार्टी में युवक की हत्या, तीन दिन बाद खुला राज

0
4850

-आरोपी ने किया पुलिस के समक्ष समर्पण, गांव में मातम
बक्सर खबर। राजपुर थाना के भरखरा गांव में एक युवक की हत्या हो गई है। मृतक का नाम संजय पासवान है। उसकी हत्या का आरोप सर्वानंद उपाध्याय पर लगा है। हत्या एक जनवरी को न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए आयोजित पार्टी के दौरान हो गई थी। लेकिन, इसका खुलासा आज शुक्रवार तीन जनवरी को हुआ। मौके पर जांच के लिए पहुंचे सदर डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि मृतक के सर पर किसी वजनदार सामान से वार किया गया है। सिर में लगी गहरी चोट के कारण उसकी मौत हुई है।

हत्या के आरोप सर्वानंद उपाध्याय ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उसने पुलिस के सामने समर्पण पर बताया कि उसके घर में ही लाश पड़ी हुई है। दरवाजा बाहर से बंद है। शव बरामद कर लिया गया है। उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार मृतक व आरोपी दोनों भरखरा गांव के ही रहने वाले हैं। एक जनवरी से दोनों युवक लोग लापता थे।

लापता संजय को परिजन पिछले दो दिन से तलाश रहे थे। जब वे थक गए तो शुक्रवार की दोपहर राजपुर थाने को इसकी सूचना दी। पुलिस ने दोनों युवकों के फोन की जांच शुरू की। जब सर्वानंद का नंबर मिला तो उन्होंने स्वयं पुलिस के सामने आकर घटना की जानकारी दी। शव उनके ही घर में पड़ा है। पुलिस उनको साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंची और वहां से संजय के शव को बरामद कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here