-दावे पर खरा उतर रहा है बक्सर का बीआईएफएस कॉलेज
बक्सर खबर। फायर सेफ्टी कॉलेज बक्सर ने दावा किया था। एक साल के डिप्लोमा कर युवक नौकरी पा सकते हैं। और अब यह सच साबित हो गया है। यहां से पढ़ाई करने वाला युवक सैफ खान अब नौकरी पा अपनी सफलता का परिचय दे चुका है। एक वर्ष पहले उसने बीआईएफएस कॉलेज से पढ़ाई शुरू की थी। डिप्लोमा करने के बाद वह गुजरात, हैदराबाद गया और अपने प्रमाणपत्र की बदौलत उसने फायर सेफ्टी ऑफिसर के रूप में योगदान किया।
इसकी जानकारी देते हुए इस कॉलेज के संचालक राहुल चौबे बताते हैं। वर्तमान दौर में कई ऐसे कई कोर्स हैं। जिनकी पूरे देश में और विदेशों में भी डिमांड है। सामान्य तौर पर एक वर्ष का डिप्लोमा, दो वर्ष का एमबीए, तीन वर्ष का बीएससी, चार साल का बीटेक। इस तरह के कोर्स को पूरा कर युवा मल्टीनेशनल कंपनियों में योगदान कर सकते हैं। वर्तमान समय में आईओसीएल, बीपीसीएल, इंडस्ट्री में युवा नौकरी पा सकते हैं। हम तो कोर्स के साथ प्लेसमेंट का दावा भी करते हैं। क्योंकि जगह-जगह से इस कोर्स को करने वाले युवाओं की डिमांड आती है।
पहले बैच से दो छात्रों को सफलता मिली है। जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। इस क्षेत्र में कम से कम 25 हजार से ऊपर की सैलरी वाली नौकरी आसानी से मिल जाती है। सेफ्टी ऑफिसर हर कंपनी के लिए अनिवार्य पद है। क्योंकि व्यवसायिक क्षेत्र में सेफ्टी अॅफसर रखना सरकार के मानदंड में शामिल है। समय रहते जो युवा इस कोर्स को करेंगे। उनकी नौकरी पक्की है। इसके लिए आप हमारे कॉलेज बीआईएफएस बक्सर, कैलाशपुरी (पांडेय पट्टी, रेलवे क्रासिंग के समीप) में संपर्क कर सकते हैं। हमारा नंबर है 8541848585 एवं 9430075414, इस पर संपर्क कर कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।