-मंत्रालय के एक्शन पर डीआरएम ने भेजा शिकायत करने वाले को जवाब
बक्सर खबर। रेलवे स्टेशन पर सफाई की व्यवस्था लचर है। खासकर शौचालयों की स्थिति बेहतर नहीं है। शुक्रवार की सुबह इसकी शिकायत एक युवक ने रेल मंत्री को भेज दी। उसने प्लेटफार्म संख्या दो पर बने शौचालय की तस्वीर उतारी और मंत्री को ट्वीट कर दिया। दो घंटे बाद सिद्धार्थ जो कृतपुरा बक्सर के रहने वाले हैं। उन्हें डीआरएम दानापुर ने रीट्वीट (फिलहाल इसका नाम एक्स है) करते हुए जवाब भेजा। शौचालय की तरफ ध्यान दिलाने के लिए धन्यवाद। इसकी चर्चा करते हुए सिद्धार्थ ने बताया कि आज सुबह मैं वाराणसी जा रहा था।
पश्चिमी छोर पर यात्री सेड में एक जगह शौचालय बना है। जब उसकी दशा मैंने देखी तो बहुत बूरा लगा। लगे हाथ रेल मंत्रालय, रेल मंत्री व प्रधानमंत्री कार्यालय को तस्वीर के साथ एक्स पर मैसेज किया। दो घंटे बाद उसका जवाब मुझे मिला। साफ की गई तस्वीर के साथ। शाम में जब मैं वाराणसी से लौटा तो वहां जाकर देखा। स्थिति बदली हुई थी। इस स्थिति पर लोगों को ध्यान देना चाहिए। अगर कहीं गड़बड़ी नजर आए तो इसकी शिकायत होनी चाहिए। मैं इसके लिए रेल मंत्री व डीआरएम दानापुर को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने शिकायत का त्वरित निष्पादन कराया।